क़ुरान हाथों में ले के / गुलज़ार
क़ुरान हाथों में ले के नाबीना एक नमाज़ी
लबों पे रखता था
दोनों आँखों से चूमता था
झुकाके पेशानी यूँ अक़ीदत से छू रहा था
जो आयतें पढ़ नहीं सका
उन के लम्स महसूस कर रहा हो
[ अक़ीदत= सम्मान,आदर; लम्स = खुश्बू]
मैं हैराँ-हैराँ गुज़र गया था
मैं हैराँ हैराँ ठहर गया हूँ
तुम्हारे हाथों को चूम कर
छू के अपनी आँखों से आज मैं ने
जो आयतें पढ़ नहीं सका
उन के लम्स महसूस कर लिये हैं
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home