Tuesday, June 19, 2007

आओ कि जश्न-ए-मर्ग-ए-मुहब्बत मनायेँ हम \ अख्तर उल ईमान






आओ कि जश्न-ए-मर्ग-ए-मुहब्बत मनायेँ हम

आती नहीं कहीं से दिल-ए-ज़िन्दा की सदा
सूने पड़े हैं कूचा-ओ-बाज़ार इश्क़ के
है शम-ए-अन्जुमन का नया हुस्न-ए-जाँ गुदाज़
शायद नहीं रहे वो पतन्गों के वलवले
ताज़ा न रख सकेगी रिवायात-ए-दश्त-ओ-दर
वो फ़ित्नासर गये जिन्हें काँटें अज़ीज़ थे

अब कुछ नहीं तो नीन्द से आँखें जलायेँ हम
आओ कि जश्न-ए-मर्ग-ए-मुहब्बत मनायेँ हम

सोचा न था कि आयेगा ये दिन भी फिर कभी
इक बार हम मिले हैं ज़रा मुस्कुरा तो लें
क्या जाने अब न उल्फ़त-ए-देरीना याद आये
इस हुस्न-ए-इख़्तियार पे आँखें झुका तो लें
बरसा लबों से फूल तेरी उम्र हो दराज़
सन्भले हुए तो हैं. पर ज़रा डगमगा तो लें

[जश्न-ए-मर्ग-ए-मुहब्बत=प्यार कि मृत्यु का आनंद]
[गुदाज़=पिघला हुआ; वलवले=जोश; फ़ित्नासर=पागल]
[उल्फ़त-ए-देरीना=पुराना प्यार]

4 Comments:

At 8:58 pm , Blogger कंचन सिंह चौहान said...

This comment has been removed by the author.

 
At 9:00 pm , Blogger कंचन सिंह चौहान said...

बहुत खूब अख्तर जी....! प्रशंसा के लिये शब्द मुझे तो नही मिल रहे! बस ज़बान से वाह! वाह! निकाल रही है!

 
At 4:16 am , Blogger Monika (Manya) said...

waah!! aisa lagta hai ehsaas hi alfaaz hain..Husn O ishq aur mohabbat par khoob kaha hai aapne.. shukriya!!

 
At 11:50 pm , Blogger कंचन सिंह चौहान said...

बिना कुछ कहे ही गलती सुधरवाने का तरीका अच्छा लगा! दरअसल मुझे शायर और पोस्ट करने पाले के नाम में confusion हो गया था...शुक्रिया!

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home

Get this widget | Share | Track details